सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले

दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं। 

सोमवार देर रात के आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में 498 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 25 आईसीयू और आठ मरीज वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों के अनुसार इन मरीजों की तबियत काफी गंभीर है। 

अब तक 1228 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। दिल्ली सरकार ने सैंपलिंग की रफ्तार को बढ़ा दिया है। दो दिन में पांच हजार से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं। सीएम केजरीवाल का कहना है कि आने वालो दिनों में हर दिन एक हजार सैंपलिंग की जाएगी। साउथ कोरिया की भांति टेस्टिंग को बढ़ावा देना जरूरी है।