जहांगीराबाद में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 10 दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर

पीएम मोदी द्वारा पूरे 21 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के बाद पूरे देश की रफ्तार मानो थम सी गई थी। लेकिन कुछ लोगों द्वारा लगातार लॉक डाउन की घोषणा की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए मेडिकल स्टोर आदि को खोलने की अनुमति मिलने के बाद आमजन को भी थोड़ी राहत मिली थी। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा किराना की दुकानों को सुबह दो घण्टे खोलने की सशर्त अनुमति दिए जाने के बाद स्थिति सामान्य नज़र आ रही थी किन्तु किराना की दुकानों की आड़ में नगर की अन्य वस्तुओं की दुकानें भी रोज सुबह खुल रही थीं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार चेतावनी दिए जान के बाद भी नगर में कपड़े, जूते, कंफक्शनर्स यहां तक कि स्पेयर पार्ट्स व बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानें भी धड़ल्ले से खुल रही थीं। सोमवार की सुबह चौकी प्रभारी ने क्षेत्र में गश्त के दौरान सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे ऐसे सभी दुकानदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया है कि नगर के दस दुकानदारों अंकित पुत्र देवकरण निवासी मौहल्ला पाठक, राम निवास पुत्र किशनलाल निवासी आहनग्रान, अनिल पुत्र राजाराम निवासी रामगंज, अमित पुत्र राजेन्द्र निवासी दरबार बैंड वाली गली, आरिफ पुत्र हसन निवासी नई बस्ती, अनिल कुमार पुत्र सुरेशचंद निवासी सरदारों वाली गली, शिव कुमार गुप्ता निवासी मौहल्ला कायस्थवाड़ा, सुमित पुत्र अनिल कुमार निवासी प्रभुदयाल, सोनू पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला पाठक व सुमित पुत्र मूलचंद निवासी मौहल्ला प्रभुदयाल के खिलाफ धारा 144 के उलंग्घन व महामारी अधिनियम की धाराओं का उलंग्घन करते हुए चिन्हित किया गया है। साथ ही कोतवाली प्रभारी ने यह भी कहा है कि आगे भी नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वर्जन चौकी प्रभारी महावीर प्रसाद गौतम के द्वारा चिन्हित किये गए सभी दुकानदारों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56 व महामारी आपदा की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी दुकानदारों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विवेक शर्मा, कोतवाली प्रभारी जहाँगीराबाद