दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने दी सरकार को सलाह, 15 दिन और बढ़ाई जाए लॉकडाउन की अवधि

दिल्ली में लॉकडाउन 15 अप्रैल तक न रहकर 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ सकता है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि देश की राजधानी में लॉकडाउन की अवधि और बढ़ सकती है। 


स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमसे लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर पूछा गया था, जिस पर हमने वर्तमान हालात को देखते हुए इसे पंद्रह दिन और बढ़ाने की सलाह दी है। बाकी फैसला केंद्र सरकार को लेना है।

देश के कोरोना हॉटस्पॉट में हैं दिल्ली के कई इलाके, लगातार सामने आ रहे हैं मामले
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के कई हॉटस्पॉट हैं और यहां से लगभग रोज ही कई मामले सामने आ रहे हैं। यहां हर छह दिन के अंदर मरीज दो गुने हो जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी के चलते केजरीवाल सरकार मंगलवार को 'फाइव टी' प्लान लेकर आई है।

दिल्ली में बढ़ रहे मामले ही ये वजह हो सकते हैं कि राज्य सरकार ने केंद्र को यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की सलाह दी है। दिल्ली सरकार ने केंद्र से कहा है कि वह राजधानी में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का समय बढ़ा दे।